जल निकासी को लेकर स्थिति का ले रहे जायजा

क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश व घग्गर नदी के जलस्तर के दृष्टिगत सभी उच्च अधिकारी फील्ड में उतरे हुए हैं और जल निकासी को लेकर स्थिति का जायजा ले रहे हैं। डीसी प्रीति सभी अधिकारियों से अपने अपने क्षेत्रों की रिपोर्ट ले रही हैं तथा उनकी जवाबदेही तय कर रही हैं।
बुधवार को एडीसी दीपक बाबूलाल करवा ने शहर, एसडीएम कैथल अजय सिंह द्वारा हाबड़ी, भाणा, सेरधा व कसान व जाखौली गांव तथा एसडीएम कलायत अजय हुड्डा द्वारा बालू गांव का दौरा कर निकासी की व्यवस्था का जायजा लिया गया। निर्बाध निकासी व्यवस्था को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। इसके अलावा तहसीलदार व नायब तहसीलदार अपने अपने क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया। एसडीएम अजय सिंह ने बीडीपीओ को गांव कसान में पंप लगाकर जल्द से जल्द निकासी के निर्देश दिए।
डीसी प्रीति ने कहा कि पिछले कई दिनों से रूक रूक कर बारिश हो रही है। पिछले 24 घंटे यानि दो सितंबर से तीन सितंबर तक कैथल खंड में 42 एमएम, गुहला में 53 एमएम, कलायत 34 एमएम, पूंडरी में 55 एमएम, ढांड में 30 एमएम, सीवन में 63 एमएम तथा राजौंद खंड में 60 एमएम बारिश दर्ज की गई है। जिला प्रशासन का प्रयास है कि आमजन को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। इसको लेकर सभी अधिकारी फील्ड में उतरे हुए हैं। जिन गांव में निकासी की समस्या सामने आई है, उन्हें दूर करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। पंपसेट और अन्य जरूरी उपकरण लगाए गए हैं ताकि निचले इलाकों से पानी की निकासी तेजी से हो सके। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे 24 घंटे अलर्ट रहें और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहें। जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि पंपिंग स्टेशन व डिस्पोजल निर्बाध रूप से चलते हैं।