जींद। एडीसी प्रदीप कुमार ने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर जिला प्रशासन द्वारा तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही है। स्कूली बच्चों द्वारा स्थानीय पुलिस लाइन मैदान में पीटी शो, डंबल व सांस्कृतिक कार्यक्रम का अभ्यास किया जा रहा है। 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रुति चौधरी जींद में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में बतौर मुख्यअतिथि शिरकत करेंगी और राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगी। इस दौरान वे भव्य परेड की सलामी भी लेंगी। एडीसी प्रदीप कुमार ने बताया कि समारोह में विभिन्न शिक्षण संस्थानों द्वारा सांस्कृतिक एवं देशभक्ति के कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। विभिन्न विभागों द्वारा झांकियां निकाली जाएगी। कार्यक्रम के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों, प्रतिभाशाली विद्यार्थियों, गणमान्य व्यक्तियों व अन्य को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर कार्य तेजी से किए जा रहे। विभिन्न शिक्षण संस्थानों के द्वारा सांस्कृतिक एवं देशभक्ति के कार्यक्रमों की नियमित रूप से रिहर्सल की जा रही है। उन्होंने बताया कि सभी तैयारियां समय पर पूरी कर ली जाएगी ताकि कार्यक्रम गरिमामय एवं सुव्यवस्थित रूप से संपन्न हो सके। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि वे भी इस राष्ट्रीय पर्व में अधिक से अधिक संख्या में भागीदारी सुनिश्चित करें और राष्ट्रीय पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाएं। उन्होंने बताया कि इस प्रकार उपमंडल पर भी गणतंत्र दिवस समारोह मनाया जाएगा। जुलाना में जिला परिषद जींद की अध्यक्ष मनीषा रानी, सफीदों में स्थानीय विधायक रामकुमार गौतम, उचाना कलां में स्थानीय विधायक देवेंद्र चतरभुज अत्री और नरवाना में पानीपत शहर के विधायक प्रमोद कुमार ध्वजारोहण करेंगे और भव्य परेड की सलामी लेंगे।
गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर जींद में तैयारियां जोरों पर, मंत्री श्रुति चौधरी करेंगी ध्वजारोहण
