जींद। जींद जिले में स्थित खाटू श्याम बाबा के जो लाखों श्रद्धालु है उनकी मांग को सोनीपत-जींद संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस सांसद सतपाल ब्रह्मचारी ने संसद में बुलंद करते हुए जींद और राजस्थान के सीकर स्थित खाटू श्याम बाबा के मंदिर तक रेल मार्ग बिछाने की मांग की है। इसके अलावा भूत, वर्तमान और भविष्य की तस्वीर को अपने तरानों में बताने वाले राष्ट्र कवि पंडित दादा लख्मीचंद को भारत रत्न देने की आवाज भी देश की सबसे बड़ी पंचायत में सांसद ब्रह्मचारी ने उठाई है। सांसद द्वारा बुलंद आवाज को सिरे चढ़ाने की कार्रवाई भी शुरू हो चली है। कांग्रेस सांसद सतपाल ब्रह्मचारी ने सोमवार को पांडू पिंडारा स्थित अपने आश्रम में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ जानकारी सांझा करते हुए कहा कि हाल ही में चले लोकसभा सत्र के दौरान संसद में सात-आठ प्रश्न रखने का अवसर मिला। इनमें दो महत्वपूर्ण प्रश्रों पर पोजीटिव रिस्पोंस भी उभर कर सामने आया है। उन्होंने कहा कि राष्ट्र कवि पंडित लख्मीचंद जो अपने गानों के मार्फत भूत, वर्तमान और भविष्य की तस्वीर उकेरते थे, ऐसी शख्सियत को भारत रत्न के सम्मान से नवाजने की मांग की गई है। इस अवसर पर कांग्रेस जिला प्रधान रिषिपाल हैबतपुर, वरिष्ठ नेता पवन गर्ग, मास्टर वजीर गांगोली, स्वामी चंद्रानंद समेत अनेको प्रबुद्ध लोग मौजूद थे। सांसद ब्रह्मचारी ने कहा कि जींद और सोनीपत जिले में बाबा खाटू श्याम के श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या है। इन श्रद्धालुओं की मांग को संसद मेें गूंजाते हुए कहा है कि जींद और राजस्थान स्थित खाटू श्याम बाबा के मंदिर तक रेल शुरू की जाए। यह रेल मार्ग जींद से शुरू होकर वायाए गोहानाए सोनीपत होते हुए सीकर तक पहुंचाया जाए। जींद और सोनीपत जिले से प्रति माह बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाबा खाटू श्याम के दरबार में पूजा.अर्चना के लिए जाते है।