जींद। उचाना कलां के विधायक देवेंद्र अत्री द्वारा वार्षिक बजट में ब्लाक अलेवा के सरपंचों की अनदेखी करने के विरोध स्वरूप सरपंच एसोसिएसन ब्लॉक अलेवा के सरपंचों की एक बैठक खंड विकास एवं पंचायत कार्यालय अलेवा मेें हुई। बैठक की अध्यक्षता बधाना के सरपंच राममेहर ने की। इस दौरान सरपंचों ने निर्णय लिया कि स्थानीय विधायक द्वारा वार्षिक बजट में ब्लॉक अलेवा के सरपंचों की अनदेखी करने के चलते मुख्यमंत्री से मिलने के बाद किसी प्रकार का समाधान न होने पर ब्लॉक अलेवा के सरपंच सरकारी कामों का विरोध करेगें तथा विधायक का भी विरोध किया जाएगा।
बैठक को संबोधित करते हुए चांदपुर गांव के सरपंच राजेश ने बताया कि उचाना कलां के विधायक द्वारा वार्षिक बजट में ब्लॉक अलेवा के सभी गांवों की अनदेखी की गई है। क्योंकि यह बजट विधायक के अपने कार्यकाल के एक वर्ष का होता है, जिसमें पूरे हल्के के गांवों के विकास के लिए प्रस्तुत किया जाता है लेकिन विधायक द्वारा अलेवा ब्लाक की एक भी पंचायत को पैसा न देकर सभी गांवों को विकास के मामले में पीछे धकेल दिया है। ऐसे में सरपंच एसोसिएसन विधायक की कार्यप्रणाली का विरोध करती है। सरपंच ने बताया कि यह भी संज्ञान मेें आया है कि विधायक के द्वारा पंचायती राज के मंत्री कृष्णलाल पंवार को भी विशेष तौर पर ब्लॉक अलेवा को बिना स्थानीय विधायक की सिफारिश के कोई भी गांव के विकास कार्य ना दिए जाएं। ऐसे में विधायक द्वारा ब्लॉक अलेवा के मतदाताओं का अपमान है। सरपंच एसोसिएसन इसका पुरजोर विरोध करती है। उन्होंने बताया कि निकट भविष्य में इस विषय को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री के संज्ञान में मामला लाया जाएगा। यदि सरपंच एसोसिएसन को मुख्यमंत्री के द्वारा भी यदि कोई संतोषजनक कार्यवाही का आश्वासन नही मिला तो भविष्य में सरपंच एसोसिएसन ब्लाक अलेवा सरकार के किसी कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेगी और विरोध प्रदर्शन करेगी। इस अवसर पर कटवाल से सरपंच लक्ष्य, नगूरां से सरपंच मोनिका, डाहौला से सरपंच मिनाक्षी, संडील से सरपंच सुनील, दुड़ाना से सरपंच सबरजीत कौर, थुआ से सरपंच कुलदीप, अलेवा से सरपंच विनोद, खेड़ी बुुल्ला से सरपंच मक्खन सिंह, दिल्लूवाला से सरपंच हितेश, पेगां से सरपंच रतनी देवी, बिघाना से सरपंच मनप्रीत, नगूरां निबंरान से सरपंच धर्मबीर, बधाना से राममेहर, हसनपुर से सरपंच मीना, शामदों से सरपंच जुमेश रानी, गोहियां से सरपंच धमेंद्र के अलावा चांदपुर से सरपंच राजेश आदि उपस्थित थे।