जूनियर चैम्बर इंटरनेशनल (जेसीआई) अंबाला के जेसी वीक समारोह के चौथे प्रोजेक्ट “एड टू नीडी” (जरूरतमंदों की सहायता) का आयोजन समाज सेवा की भावना के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। यह परियोजना जेसीआई के क्रेड “सर्विस टू ह्यूमैनिटी इज द बेस्ट वर्क आॅफ लाइफ” (मानवता की सेवा ही जीवन का सर्वश्रेष्ठ कार्य है) को साकार करती नजर आई। जेसीआई अम्बाला के प्रधान जेएफएम विभु अरोरा ने बताया कि इस अवसर पर जेसीआई अंबाला ने कुछ जरूरतमंद बालिकाओं की शिक्षा फीस दान करके उसके उज्ज्वल भविष्य की नींव रखने का एक सार्थक कदम उठाया, जिससे उसके शिक्षा के अधिकार को सुनिश्चित किया गया। मुख्य आकर्षण जेसीआई चौक पर आयोजित विशाल भंडारा रहा, जहाँ लगभग 2000 लोगों जिसमें आम और जरूरतमंद जनता शामिल थी, को स्वादिष्ट भोजन परोसा गया। यह कार्यक्रम समुदायिक सेवा और एकजुटता की मिसाल बन गया, जिसने न केवल लोगों का पेट भरा बल्कि मानवीय गर्मजोशी और दया का संदेश भी फैलाया। कार्यक्रम की सफलता में मुख्य अतिथि जेसी. सी.ए. ए.डी. गांधी जी (पास्ट प्रेसिडेंट, जेसीआई अंबाला) की गरिमामयी उपस्थिति और सक्रिय सहभागिता ने इस पुनीत कार्य को और भी प्रेरणादायक बना दिया। विशिष्ट अतिथि सुधीर गुप्ता ने भी व्यस्तताओं के बावजूद अपना योगदान दिया। जेसीआई अंबाला के पास्ट प्रेसिडेंट जेसी सेन. अनुभव गोयल जी ने भी कार्यक्रम में शिरकत कर समाज सेवा में अपना योगदान दिया। जेसी वीक कन्वीनर आईपीपी जेएफएम रोहित जैन जी के मार्गदर्शन और जेसी वीक कोआॅर्डिनेटर जेसी प्रियांकुश शर्मा के परिश्रम के बिना यह सफलता संभव नहीं थी। मानद सचिव जेसी एचजीएफ विपिन शर्मा जी ने पर्दे के पीछे रहकर सभी गोपनीय दायित्वों का निर्वहन किया। परियोजना की सफलता का श्रेय प्रोजेक्ट चेयरमैन जेसी दिनेश शर्मा जी और प्रोजेक्ट डायरेक्टर्स जेसी कमल गर्ग, जेसी साहिल बहल, जेसी आशीष मित्तल और जेसी सुमित गुप्ता के अथक परिश्रम और जुनून को जाता है। जेसीआई अंबाला उन सभी उदार दानदाताओं के प्रति भी अत्यंत आभारी है, जिन्होंने नकद और वस्तुओं के रूप में अपना योगदान देकर इस मिशन को सफल बनाया। साथ ही, उन सभी स्वयंसेवक सदस्यों का विशेष आभार, जिन्होंने अपनी ऊर्जा और सेवा भाव से जेसीआई अंबाला की टीम वर्क को असाधारण साबित किया। इस परियोजना की सफलता हमारे सामूहिक प्रयासों का एक चमकदार उदाहरण है। जेसीआई अंबाला समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के अपने मिशन को इसी तरह आगे बढ़ाता रहेगा।