सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता गुरविंद्र सिंह दयोल ने बताया कि सूचना प्राप्त हुई हैं कि टांगरी नदी में पीछे पानी कम हुआ है और जल्द ही घग्गर का जल स्तर भी कम होने की संभावना है। सिंचाई विभाग के अधिकारी व कर्मचारी ऐसे गांवों में तैनात हैं, जहां घग्गर के जल स्तर बढ़ने से तटबंध कमजोर होने संभावना रहती है। इन स्थानों पर विभागों द्वारा पोकलेन, जेसीबी व हाइड्रा जैसी मशीनों की तैनाती है जो निरंतर कार्य कर रही है। वहीं लेबर के माध्यम से भी कमजोर तटबंधों को मजबूत किया जा रहा है। आबादी में कहीं भी पानी नहीं पहुंचा है।