पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक 2, अंबाला छावनी में अलंकरण समारोह बड़े हर्षोल्लास एवं गरिमा के साथ सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर विद्यालय की नवनिर्वाचित छात्र परिषद को उनके पद व दायित्व सौंपे गए। कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय के प्राचार्य हरिन्द्र सिंह लाम्बा द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। तत्पश्चात विभिन्न पदों पर चुने गए विद्यार्थियों को बैज पहनाकर जिम्मेदारियाँ सौंपी गईं। इस वर्ष स्कूल कैप्टन के रूप में दक्ष राजपुरोहित (कक्षा 12 ‘अ’) एवं आकृति शर्मा (कक्षा 12 ‘ द’) को चुना गया। स्पोर्ट्स कैप्टन की जिम्मेदारी नैतिक (कक्षा 12 ‘ अ’) और कोमल (कक्षा 12 ‘स’) को सौंपी गई। स्कूल वाइस कैप्टन के रूप में स्वयंप्रभा (कक्षा 11 ‘ब’) और दीघार्यु (कक्षा 11 ‘ ब’) ने पदभार ग्रहण किया। इसी प्रकार सी.सी.ए. कैप्टन के रूप में सोनक पाल (कक्षा 12 ‘ अ’) और एंजेल (कक्षा 12 ‘इ’) को मनोनीत किया गया। प्राचार्य हरिन्द्र सिंह लाम्बा ने कहा कि छात्र परिषद केवल पदभार संभालने का ही मंच नहीं है, बल्कि यह विद्यार्थियों में नेतृत्व क्षमता, अनुशासन, जिम्मेदारी एवं सेवा-भाव विकसित करने का अवसर है। विद्यालय की गरिमा और अनुशासन बनाए रखने में परिषद की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। कार्यक्रम का कुशल संचालन स्नातकोत्तर शिक्षिका (अंग्रेजी) नूतन श्रीवास्तव ने किया तथा अंत में धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया।  समारोह के सफल आयोजन में सभी शिक्षकगण एवं विद्यार्थियों का विशेष योगदान रहा।