इंटैक अंबाला ने 23 अगस्त 2025 को सिख सीनियर सेकेंडरी स्कूल, अंबाला छावनी में एक सफल लुप्तप्राय कला एवं शिल्प कार्यशाला का आयोजन किया। इसमें 50 से अधिक बच्चों और छह शिक्षकों ने भाग लिया। कार्यशाला में इंटैक अंबाला के संयोजक कर्नल आर. डी. सिंह और विद्यालय की प्रिंसिपल सरदारनी सुखजिंदर कौर भी उपस्थित रहीं। संसाधन व्यक्ति ललिता चोपड़ा और सुश्री दानिशा, जो मेजबान विद्यालय की कला एवं शिल्प अध्यापिका हैं। दोनों ही कुशल कलाकार हैं और उनके पास समृद्ध अनुभव है। बच्चों को तीन प्रकार की कला सिखाई गई बुके निर्माण, दीवार सजावट (वॉल हैंगिंग), और राजस्थानी वादक कलाकार। विषय का चयन अक्टूबर में आने वाले दीपावली उत्सव को ध्यान में रखते हुए किया गया। बच्चों को रंग-बिरंगे बुके और दीवार सजावट बनाना सिखाया गया, साथ ही राजस्थानी वादकों की आकृतियाँ भी बनवाई गईं। कचरे से सुंदर वस्तुएँ बनाने की कला भी दिखाई गई, जो हमारे पूर्वजों द्वारा आनंद के अवसरों पर अपनाई जाती थी। बच्चों को सभी आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई गई। कार्य का स्तर अच्छा रहा और बच्चों को यह शिल्पकला बेहद पसंद आई। यह कार्यशाला अत्यंत शिक्षाप्रद और रोचक सिद्ध हुई। उनकी रचनात्मकता जागृत हुई और वे अपनी कृतियों को देखकर प्रसन्न हुए। उनकी सराहना की गई और पुरस्कार वितरित किए गए। इस दौरान प्रथम : रामनदीप कक्षा 8,द्वितीय : मानवी -कक्षा 6,तृतीय : अदिति कक्षा 7 रही। प्रतियोगिता कड़ी होने के कारण चार सांत्वना पुरस्कार भी दिए गए गगनदीप (कक्षा 6), शिवम (कक्षा 7), गुरप्रीत (कक्षा 7), और अनन्या (कक्षा 9)। यह कार्यशाला अत्यंत सफल रही, जिसमें सभी ने आनंद लिया और कुछ नया सीखा। वातावरण उत्सव जैसा रहा। बच्चों ने इसे रोचक पाया और गहरी रुचि दिखाई। इस कार्यशाला ने बच्चों को हमारी लुप्तप्राय कला के महत्व और उसे संरक्षित करने की आवश्यकता से अवगत कराया। संयोजक कर्नल आर. डी. सिंह ने विद्यालय तथा इसके चेयरमैन जस्मीत सिंह और प्रिंसिपल सरदारनी सुखजिंदर कौर का धन्यवाद किया। बच्चे प्रसन्नचित्त होकर अपनी बनाई वस्तुएँ साथ ले गए।
इंटैक अंबाला ने सिख सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सफल कला एवं शिल्प कार्यशाला आयोजित की
