अंबाला। इनर व्हील क्लब अंबाला ने आज जग्गी सिटी सेंटर में आॅरेंज कैंपेन के तहत महिलाओं एवं बालिकाओं के खिलाफ घरेलू हिंसा रोकने के संदेश को जन-जन तक पहुँचाने के लिए जागरूकता रैली का आयोजन किया। रैली में सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए प्रभावशाली नारे लगाए और जनसमुदाय को हिंसा-मुक्त समाज के लिए जागरूक किया। इस अवसर पर ेउउ अंजना गुप्ता जी, प्रधान सुशीला मलिक ,सचिव रमन गुलाटी ,ढढ शारदा जोशी जी, ढढ शशि जैन जी, संयुक्त सचिव सुमन कांत जी, करड राखी सिंघल जी, शिप्रा बंसल जी, मधु अग्रवाल जी एवं सुनीता अग्रवाल जी विशेष रूप से उपस्थित रहीं और अभियान को अपनी उपस्थिति से सशक्त बनाया। इनर व्हील क्लब अंबाला महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और अधिकारों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए सतत प्रयासरत है। कार्यक्रम में लक्ष्मी देवी आर्य हाई स्कूल के प्रतिभाशाली बच्चों द्वारा एक प्रभावशाली नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया गया, जिसने महिलाओं के प्रति हिंसा के खिलाफ एक मजबूत संदेश दिया और लोगों को जागरूक किया। आसपास के क्षेत्र से कई लोग कार्यक्रम को देखने के लिए एकत्र हुए, वीडियो बनाए और बच्चों के इस प्रयास की सराहना की। मीडिया प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे, जिन्होंने इस संदेश को और व्यापक रूप से फैलाने में योगदान दिया। सभी के सहयोग से हमने जागरूकता बढ़ाने, संवाद को प्रोत्साहित करने और महिलाओं के लिए एक सुरक्षित व समानता से परिपूर्ण समाज की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया।