आईआरसीटीसी के चीफ रिजनल मैनेजर हरजोत सिंह संधू ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि आईआरसीटीसी चार ज्योर्तिलिंग और स्टेचू आॅफ यूनिटी भारत यात्रा हेतू गर्व स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन का शुभारंभ करने जा रही हैं। उन्होंने बताया कि यह यात्रा 25 अक्तूबर 2025 को भारत गौरव विशेष पर्यटक ट्रेन पर अमृतसर स्टेशन से शुरू होने वाली 9 दिवसीय रेल यात्रा होगी। यह पवित्र यात्रा भक्तों को भारत के कुछ सबसे प्रतिष्ठित मंदिरों और पवित्र स्थानों पर दिव्य उपस्थिति का अनुभव करने और आशीर्वाद प्राप्त करने का अवसर प्रदान करेगी। यह तीर्थ यात्रा यात्रियों को उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर, इंदौर ओंकारेश्वर मंदिर, द्वारका नागेश्वर एवं द्वारकाधीश, वेरावल सोमनाथ मंदिर के दर्शन के साथ साथ स्टेचू आॅफ यूनिटी भी ले जाया जाएगा। इस ट्रेन में अमृतसर, जालंधर सिटी, लुधियाना, चंडीगढ़, अंबाला कैंट, कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत, सोनीपत, दिल्ली कैंट और रेवाड़ी सहित बोर्डिंग और डिबोर्डिंग पॉइंट शामिल हैं। इस यात्रा की अवधि 8 रातें व 9 दिन होगी। प्रस्थान तिथि 25 अक्तूबर 2025 तथा वापसी 2 नवम्बर 2025 होगी। श्रेणियां इस प्रकार से है स्लीपर क्लास इकोनॉमी 640 सीट, थर्ड एसी स्टैर्ण्ड 70 सीट, द्वितीय एसी कम्फर्ट 52 सीट होगी।
किफायती पैकेज दरें जीएसटी सहित इस प्रकार से है
स्लीपर इकोनॉमी क्लास रूपए 19,555 प्रति व्यक्ति, थर्ड एसी स्टैंडर्ड क्लास रूपए 27,815 प्रति व्यक्ति, द्वितीय एसी कम्फर्ट क्लास रूपए 39,410 प्रति व्यक्ति रहेगा। पैकेज में निम्र प्रकार से सुविधाएं शामिल है कन्फर्म ट्रेन टिकट, भोजन, चाय, नाश्ता, लंच, डिनर, डबल/ट्रिपल शेयरिंग के आधार पर आरामदायक और साफ आवास इकोनॉमी के लिए नॉन एसी स्टैंडर्ड और कम्फर्ट क्लास के लिए एसी, बसों द्वारा स्थानांतरण और दर्शनीय स्थलों की यात्रा इकोनॉमी और स्टैंडर्ड क्लास के लिए नॉन एसी कम्फर्ट क्लास के लिए एसी, आॅनबोर्ड टूर एस्कॉर्ट, हाउसकीपिंग, सुरक्षा और पैरामेडिकल स्टाफ बुनियादी दवाइयों सहित रहेगी। यह यात्रा आराम और सुरक्षा के साथ कई तीर्थों के दर्शन और आध्यात्मिक पूर्ति प्राप्त करने का एक अद्वितीय मौका प्रदान करती है , वो भी किफायती कीमत पर सीटें सीमित हैं  इच्छुक श्रद्धालु जल्द से जल्द अपनी बुक करवा सकता है।
बुकिंग एवं जानकारी के लिए ऐसे कर सकते है संपर्क
 बुकिंग एवं विवरण के लिए इस प्रकार से कर सकते है:-   ६६६.्र१ू३ू३ङ्म४१्र२े.ूङ्मे     या कॉल करें 0172-4645795, 7888831633, 7888831635, 8595930980, 8595930962, 7888696843 तथा आप  आईआरसीटीसी के चंडीगढ़ कार्यालय या अधिकृत एजेंटों के माध्यम से भी बुकिंग कर सकते हैं