*– शराब तस्करी में इस्तेमाल कार और देशी शराब की खेप जब्त*

पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धांत जैन, आईपीएस के दिशा-निर्देशन में थाना भट्टू कलां पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के एक मामले में कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान संजय पुत्र ओमप्रकाश निवासी पीलीमंदोरी के रूप में हुई है।

              पुलिस टीम ने संजय के कब्जे से 12 बोतल, 24 अद्धे और 50 पव्वे देशी शराब (मार्का माल्टा) तथा तस्करी में प्रयुक्त एक कार बरामद की है। पूछताछ के बाद आरोपी को नियमानुसार जमानत पर रिहा कर दिया गया है।

               थाना प्रभारी उपनिरीक्षक राधे श्याम ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी संजय एक आदतन अपराधी है, जिसके विरुद्ध पूर्व में भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। उसके खिलाफ अब तक *निम्नलिखित 5 एफआईआर विभिन्न धाराओं के अंतर्गत दर्ज की जा चुकी हैं:*

1. एफआईआर संख्या 293/2023, धारा 61 आबकारी अधिनियम, थाना नाथूसरी चोपटा

2. एफआईआर संख्या 374/2015, धारा 323, 34, 452 आईपीसी, थाना भट्टू कलां

3. एफआईआर संख्या 73/2019, धारा 323, 341, 506 आईपीसी, थाना भट्टू कलां

4. एफआईआर संख्या 170/2011, धारा 148, 149, 323, 506 आईपीसी, थाना भट्टू कलां

5. एफआईआर संख्या 201/2018, धारा 323, 34, 341 आईपीसी, थाना भट्टू कलां

                इस संबंध में थाना भट्टू कलां में एफआईआर संख्या 196/2025, दिनांक 17.09.2025, धारा 61-1-14 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच जारी है।