राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद हरियाणा गुरुग्राम के निदेर्शानुसार व डाइट प्राचार्य सुधीर कालड़ा के कुशल मार्गदर्शन में जिला स्तरीय हिंदी पखवाड़ा/ दिवस से संबंधित प्रतियोगिताओं का आयोजन राजकीय उच्च विद्यालय, डेरी फार्म, अम्बाला कैंट के प्रांगण में किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत डाइट प्राचार्य अंबाला सुधीर कालड़ा व डाइट प्रवक्ता डॉ पवन के द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से हुई। सुधीर कालड़ा ने सभी को हिंदी दिवस की अग्रिम बधाई दी तथा हिंदी भाषा के महत्व से अवगत करवाया। जिला स्तरीय हिंदी पखवाड़ा/दिवस प्रतियोगिताओं में जिला अम्बाला के सभी 6 खंडों के लगभग 126 विजेता विद्यार्थियों ने भाग लिया। तीन वर्गों- कक्षा 4 से 5, कक्षा 6 से 8 और कक्षा 9 से 12 में आयोजित होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे काव्य पाठन, चित्र देखकर कविता लिखना, चित्र देखकर कहानी लिखना, व्याकरण प्रश्नोत्तरी, भाषण, स्वरचित कहानी लेखन, नारा लेखन, निबंध लेखन आदि में भाग लेते हुए विद्यार्थियों ने अपने कला की प्रस्तुति दी।  निर्णायक मंडल द्वारा पूर्ण सहयोग और निष्पक्षता से अपना कार्य किया।  डी डी ओ इंचार्ज अमरीक सिंह ने प्रतिभागियों का अभिनंदन किया तथा डायट प्रवक्ता डॉ साधना ने  विजेता विद्यार्थियों के साथ-2 सभी प्रतिभागियों का अपने प्रेरणादायक वक्तव्य से मनोबल भी बढ़ाया।  इस दौरान सुधीर कालड़ा ने विजेता विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया। पूरे कार्यक्रम के सफलतापूर्वक आयोजन में डाइट प्रवक्ता डॉ पवन कुमार, डॉ साधना, डॉ धीरज वालिया, अजय कौशल, मनु अबरोल और डॉ विवेक ने तथा राजकीय उच्च विद्यालय डेरी फार्म के स्टाफ अनिल, सुनीता, हरप्रीत कौर,  पूजा, दीपक ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।