पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2, अंबाला छावनी में आज हिंदी माह के अंतर्गत एकल नाटक अभिनय प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों ने सामाजिक, नैतिक एवं समसामयिक विषयों पर प्रभावशाली अभिनय प्रस्तुत किया। छात्रों ने अपनी भाव-भंगिमा, स्वर और संवादों के माध्यम से न केवल दर्शकों का मन मोह लिया बल्कि समाज के लिए संदेशप्रद दृष्टिकोण भी प्रस्तुत किया। प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने नारी शिक्षा, स्वतंत्रता सेनानियों, स्वच्छता और राष्ट्रप्रेम जैसे विषयों को विशेष रूप से उठाया। विद्यालय के प्राचार्य हरिन्द्र सिंह लाम्बा ने  उत्साहवर्धन हेतु छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, सृजनशीलता और अभिव्यक्ति की कला का विकास होता है। निर्णायकों द्वारा प्रतिभागियों का मूल्यांकन अभिनय, भाषा, उच्चारण एवं विषय वस्तु के आधार पर किया गया।