डीएवी कॉलेज ( लाहौर) अंबाला शहर की हिना ने एम.ए -2 ( हिंदी ) की परीक्षा में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में 75.3% लेकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया । इसके साथ  ही हिना ने नेट परीक्षा उत्तीर्ण की। इस अवसर पर प्राचार्य प्रोफेसर राजीव महाजन ने अपनी ओर से हिना को नकद धनराशि द्वारा पुरस्कृत किया और छात्रा के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उप प्राचार्य डॉ. आर.  एस. परमार   ने छात्रा को बधाई दी। इस अवसर पर  हिंदी विभागाध्यक्षा डॉ. रेखा शर्मा ने निरंतर आगे बढ़ने के लिए  प्रोत्साहित किया। डॉ. रचना ,डॉ. करमजीत कौर और  प्रोफेसर निशा ने उसकी सफलता पर बधाई दी।