अंबाला। जोधपुर राजस्थान में ब्राजीलियन जुजुत्सु इंडिया आॅगेर्नाइजेशन द्वारा अंतरराष्ट्रीय ब्राजीलियन जुजुत्सु का प्रशिक्षण शिविर लगाया गया जिसमें पूरे भरते वर्ष से 500 मार्शल आर्ट्स प्रशिक्षकों ने भाग लिया और इस शिविर में प्रशिक्षण ब्राजीलियन जुजुत्सु के विश्व प्रसिद्ध मास्टर मिको हाइटोनेन द्वारा बेहतरीन प्रशिक्षण दिया गया ओर बहुत ही कठिन परिश्रम के बाद लगभग 25 प्रशिक्षकों का चयन किया गया जिन्हें उनके राज्य में ब्राजीलियन जुजुत्सु की मान्यता दी गई ताकि वो अपने राज्य में जाकर सभी जिलों में ब्राजीलियन जुजुत्सु की शाखाएं खोल सके जिससे ज्यादा से ज्यादा महिलाओं स्कूल स्टूडेंट्स लड़कियों को आसान आत्म रक्षा का प्रशिक्षण दिया जा सके ताकि उनके साथ कोई भी अप्रिय घटना या छेड़छाड़ न हो अंबाला में पहली बार निशुल्क प्रशिक्षण महिलाओं, लड़कियों, स्कूल कॉलेज की स्टूडेंट्स को फ्री आॅफ कॉस्ट गीता गोपाल संस्था के सहयोग से इंदिरा पार्क में गीतगोपाल जिम में भारत के मुख्य प्रशिक्षक हेमन्त शर्मा द्वारा दिया जाएगा ज्यादा से ज्यादा लोग आए और मौके का फायदा उठाएं मौसम को देखते हुए समय अवधि दोपहर 3 से 4.30 रखा गया हे संपर्क 7988447914।