प्रदेश में गत तीन दिनों की लगातार हो रही बारिश का असर जिला रेवाड़ी में दिखाई दे रहा है। बरसात ने जल और थल को एक कर दिया है। जिले की सीमा से गुजरने वाले एन एच 48, 71 और 11 के अंडर पास जलभराव की गंभीर स्थिति को झेल रहे हैं। रेलवे अंडर पास भी जलभराव से जूझ रहे हैं। दिल्ली जयपुर हाईवे की सर्विस लेन पर कई जगह जानलेवा गड्ढे बने हुए हैं जोकि जलभराव की वजह से किसी भी इंसान या जानवर की जान ले सकते हैं। कई जगह इस हाइवे के मिड तक बरसाती जलभराव साफ देखा जा सकता है। उधर हाइवे के साथ बने जल निकासी नाले भी समय पर सफाई नहीं होने की वजह से अब ओवरफ्लो हो गए हैं। यह पानी सर्विस लेन या हाइवे पर आ रहा है और वाहनों की लगातार आवाजाही की वजह से हाइवे को भी नुकसान पहुंच रहा है। उधर हाइवे के अंडर पास भी बारिश के जल भराव से प्रभावित नजर आते हैं।
बात करें शहरों की तो जिला रेवाड़ी मुख्यालय के अधिकांश सेक्टर, विकसित और अर्ध विकसित आवासीय कॉलोनियों में बारिश की पानी की निकासी का समुचित प्रबंध गायब है और वहां भी जल भराव से लोग परेशान हैं। शहरी विकसित और अर्ध विकसित आवासीय कॉलोनियों के सीवर ओवर फ्लो हुए। शहर की सड़कों पर जलभराव दिख रहा है। यह समस्या बड़ी मगर व्यवस्था नासमझी दिखाकर इसे छोटी मानने की भूल कर रहा है।
उधर गांवों में भी लगातार बारिश होने के बाद हालात बिगड़ने लगे हैं। काफी जगह आम रास्तों में पैदल गुजरना भी मुश्किल हो गया है। ग्राम पंचायतें बजट नहीं होने का रोना रो रही हैं। खेतों में बाजरे की कटी और खड़ी दोनों फसलों पर बरसात का बुरा असर साफ दिखने लगा है। इसके बाद किसानों को उनके खेत से जो मिलेगा, उसका भी अनाज मंडी में मनमाफिक भाव नहीं मिलेगा। इस वजह से किसानों की आर्थिक स्थिति बुरी तरह प्रभावित होगी।
उधर आईएमटी बावल क्षेत्र के गांव पातुहेड़ा, आसलवास और सुठानी में भी कैमिकल युक्त और बरसाती पानी से लोग प्रभावित हुए हैं। जिला मुख्यालय रेवाड़ी का सचिवालय भी टपक रहा है। खास बात यह है कि इस गंभीर समस्या की गंभीरता को अधिकारी अभी समझ नहीं रहे। अगर एक या दो दिन और बारिश हुई तो जिले में स्थिति बद से बदतर होगी। अगर हालात बिगड़े तो जानमाल की हानि होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है।

बॉक्स ————
आईएमटी बावल क्षेत्र में स्थिति गंभीर

आईएमटी बावल में लगातार बारिश की वजह से गांव आसलवास और पातूहेड़ा तक पानी भरने की जानकारी मिली है। औद्योगिक कंपनियों के सीवर का गंदा पानी ओवरफ्लो होकर गांव की ओर जाने लगा है। इस गांव के शमशान घाट सहित कई आवासीय कॉलोनियों में जल भराव है। कुछ दिन पहले एचएसआईआईडीसी कार्यालय में जाकर भी लोगों ने अपना विरोध जताया था।
इस बारे में बावल के एसडीएम मनोज कुमार ने बताया कि इस मामले में संबंधित विभागों के अधिकारियों को बुलवाया गया है। मौका मुआयना कर रिपोर्ट भेजने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि किसी भी गांव में गंभीर समस्या पैदा नहीं होने दी जाएगी।