अंबाला में बरसात के बाद कई इलाकों में हालात बद से बद्तर है सोमवरा सुबह से लगातार हो रही बारिश के चलते शहर में जल भराव की स्थिति अंबाला में हो गई है। जिससे एक बार फिर नगर निगम के दावों की पोल खोल कर रख दी। अंबाला शहर में नाहन हाउस, नदी मोहल्ला, शुकुलकुंड रोड, कपड़ा मार्किट, जगाधरी गेट चौक, टीबी अस्पताल रोड, जंडली, लक्ष्मी नगर, सेक्टर 9 और 10, कपड़ा बाजार में जलभराव हुआ। बारिश के बाद हुए जलभराव से परेशान जनता नगर निगम अधिकारियों व जिला प्रशासन को कोसते नजर आए।
मॉडल टाउन चौकी में भरा पानी


सोमवार हुई बारिश से शहर मॉडल टाउन चौकी में बरसाती पानी भर गया। जब भी बारिश आती है तो सेवा सुरक्षा सहयोग का नारा देने वाली पुलिस खुद सहयोग मांगने पर मजबूर हो जाती है क्योंकि विभाग द्वारा जो सीसीटीवी लगाए गए हैं उनका बैटरी सिस्टम भी चौकी में लगा हुआ है और उनमें पानी लगने के बाद पूरे भवन में किसी भी समय करंट आ सकता है। जानकारी देते हुए चौकी प्रभारी रघुवीर सिंह ने बताया सुबह से बारिश हो रही है और उसके बाद से चौकी में पानी भरा हुआ है खतरे के साए में सभी कर्मचारी काम कर रहे हैं क्योंकि पुरानी बिल्डिंग है और नीचे पानी भर गया है करंट आने का खतरा बना रहता है।
कलाल माजरी में घर का छज्जा


अंबाला शहर के कलाल माजरी में सुबह एक मकान का छज्जा गिर गया गनीमत यह रही कि किसी की जान नहीं गई प्रत्यक्ष दशीर्यो के अनुसार सुबह से ही भारी बारिश हो रही है और एक दम धड़ाम से कुछ गिरने की आवाज आई तो देखा कि घर का छज्जा एक कार पर गिर गया। जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई है। उन्होंने बताया कि अगर इस जगह कार खड़ी ना होती तो किसी के साथ हादसा हो सकता था क्योंकि अक्सर बारिश में इस छज्जे के नीचे खड़े होते हैं। प्रशासन को इसकी खबर मिली मौके पर पुलिस प्रशासन मदद के लिए पहुंच गया था और वहां से मलवा हटाने का प्रबन्ध किया जा रहा था और लोगों को सावधान रहने के लिए कहा।