अंबाला। हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन रजि न 01 संबंधित सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा व इंटक द्वारा कर्मचारी मांगों को लेकर 21-22 फरवरी को महाप्रबंधक कार्यालय पर धरने के कार्यक्रम के संदर्भ में महाप्रबंधक अंबाला द्वारा संगठन से बातचीत की गई। दोनों संगठनों के प्रधान रमेश श्योकंद व बलविंदर सैनी के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल महाप्रबंधक से मिला बातचीत सौहार्दपूर्ण माहौल में हुई। महाप्रबंधक महोदय से बातचीत के बाद नेताओं ने बताया कि फरवरी और अगस्त महीने का ओवर टाइम ट्रेजरी में भेज दिया गया है जिसका भुगतान शीघ्र ही हो जाएगा।बकाया टी ए बिल को भुगतान के वित्त विभाग में भेज दिया गया है। जिन कर्मचारियों के एसीपी का लाभ मिलना है उनके केस भेज दिए गए हैं। वर्कशॉप में कार्यरत कर्मचारियों के बकाया वेतन का केस ट्रेजरी में भेज दिया गया है पेंडिग पड़े जांच केसों का निपटारा वरिष्ठता के आधार पर किया जा रहा है। पूर्व राज्य प्रधान इंद्र सिंह बधाना ने बताया कि 31दिसंबर 2025 को हाईकोर्ट द्वारा कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने के फैसले को लागू करवाने, 8 वाँ वेतन आयोग लागू करवाने पुरानी पेंशन लागू करवाने आदि मांगों को लेकर 12 फरवरी को होने वाली राष्ट्रव्यापी हड़ताल में रोडवेज के कर्मचारी भाग लेंगे। डिपो प्रधान रमेश श्योकंद ने बताया कि यूनियन द्वारा कर्मचारियों के बीच में मांग मुद्दों का प्रचार करने के लिए कर्मचारी संवाद कार्यक्रम चलाया जाएगा जिसमें कर्मचारियों के मांग मुद्दों व समस्याओं को चिह्नित करके उनका समाधान करवाने का प्रयास किया जाएगा। प्रतिनिधि मंडल में वीरभान बैनीवाल,स संजय कालता महावीर पाई सरबजीत सिंह मंगा राम सतनाम सिंह नरेंद्र सैनी आदि शामिल हुए।