आल हरियाणा पावर कारपोरेशन वर्कर यूनियन की 11 जुलाई 2025 की राज्य वार्ता समिति की मीटिंग के निर्णय के अनुसार विकास वर्मा सर्कल सचिव की अध्यक्षता में अधीक्षक अभियंता आपरेशन ओर अधीक्षक अभियंता स्टोर एवं वर्कशॉप अम्बाला के कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन करके बिजली मंत्री हरियाणा सरकार व अतिरिक्त मुख्य सचिव (बिजली विभाग) हरियाणा सरकार के नाम “हरियाणा बिजली निगमों में आदर्श आॅनलाइन ट्रांसफर पालिसी लागू न किए जाने बाबत ज्ञापन सौंपा गया। प्रदर्शन का संचालन एस कुमार यूनिट प्रधान नारायणगढ़ ओर संबोधन यूनिट सचिव अम्बाला हरपाल सिंह ने किया। सर्कल सचिव विकास ने बताया कि बिजली विभाग मे आॅनलाइन ट्रांसफर पालिसी कर्मचारियों और उपभोक्ताओं के हित में नही है तकनीकी कर्मचारियों को धरातल स्तर पर जो तारों का जाल बिछा होता है उसकी पूरी जानकारी होती है अगर तकनीकी कर्मचारियों की ट्रांसफर होती है तो नया कर्मचारी उस जाल ओर लाइनों की व्यसवस्था से परिचित नही रहेगा जिससे दुर्घटनाएं बढ़ेगी और कार्य प्रभावित रहेगा ओर ऐसे ही लिपिकीय कर्मचारियों का भी बिजली विभाग में तकनिकी स्तर का कार्य होता है जिस कारण बिजली विभाग में लिपिक कर्मचारियों की योग्यता भी अन्य विभागों के लिपिक कर्मचारियों से उच्च होती है जिससे भी कार्य प्रभावित होंगे। इसलिये यूनियन कर्मचारी ओर सामाजिक हित में आॅनलाइन ट्रांसफर पालिसी को बिल्कुल भी मंजूर नही करेगी और सरकार तब भी इसकी कोशिश करती है तो प्रदेश स्तर पर इसका कड़ा आंदोलन किया जाएगा। अरुण कुमार सेक्रेटरी सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा एवं उप प्रधान यूनिट नारायणगढ़ ने बताया कि अधीक्षक अभियंता आपरेशन अम्बाला द्वारा कर्मचारी की छुट्टी पास ना करने के कारण भी कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया जो बाद में बातचीत के माद्यम से पास करने को लेकर सहमति बनी। प्रदर्शन में एस कुमार सैनी यूनिट प्रधान नारायणगढ़, कृष्ण पंडित सब यूनिट प्रधान, कमलजीत यूनिट उप प्रधान, अनिल कुमार सब यूनिट प्रधान , जसबीर सिंह प्रेस सचिव, निखिल, अरविंद, वरुण, परषोतम लाल, कुलदीप सिंह सैनी, करणबीर सिंह, संजीव कुमार आदि कर्मचारी मौजूद रहे।
आल हरियाणा पावर कारपोरेशन वर्कर यूनियन ने मांगों को लेकर बिजली मंत्री व अतिरिक्त मुख्य सचिव (बिजली विभाग) हरियाणा सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा
