हरियाणा सरकार ने रक्षाबंधन के पावन मौके पर राज्य की महिलाओं और 15 साल तक के बच्चों को एक बड़ा तोहफ़ा दिया है। अब 8 अगस्त दोपहर 12 बजे से लेकर 9 अगस्त की रात 12 बजे तक, महिलाएं और उनके साथ मौजूद 15 साल तक के बच्चे हरियाणा रोडवेज की साधारण (नॉन-एसी) बसों में बिना टिकट यात्रा कर सकेंगे। यह घोषणा सीधे तौर पर त्योहार की व्यस्तता को ध्यान में रखते हुए की गई है, जिससे बहनें अपने भाइयों से मिलने आसानी से और बिना खर्च के सफर कर सकें।
दो दिन की मुफ्त यात्रा, सीधा लाभ आम महिलाओं को
परिवहन मंत्री अनिल विज ने इस योजना की जानकारी देते हुए कहा कि इस बार रक्षाबंधन के लिए सरकार ने 36 घंटे की फ्री बस यात्रा की सुविधा दी है। यानी 8 अगस्त दोपहर से लेकर पूरे 9 अगस्त तक महिलाएं और उनके बच्चे राज्य के किसी भी कोने में, दिल्ली या चंडीगढ़ जैसे नज़दीकी शहरों तक भी, हरियाणा रोडवेज की साधारण बसों में मुफ्त यात्रा कर सकेंगे। हालांकि, यह सुविधा एसी या वोल्वो बसों पर लागू नहीं होगी। इस योजना का उद्देश्य उन लाखों महिलाओं को सीधा लाभ देना है जो हर साल रक्षाबंधन पर अपने भाइयों के घर जाती हैं या परिवार के साथ त्योहार मनाती हैं।
