हरियाणा सरकार ने महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने और उनकी सामाजिक स्थिति को मजबूत करने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना को कैबिनेट की मंजूरी प्रदान की है। इस योजना के तहत राज्य की पात्र महिलाओं को प्रतिमाह 2100 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी, जिसका शुभारंभ 25 सितंबर 2025 से पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर किया जाएगा। कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने इस योजना को महिला उत्थान की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताते हुए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का धन्यवाद ज्ञापित किया।