हरियाणा राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य सुमन राणा और गणेश कुमार ने बावल स्थित ओपन सेंटर होम का दौरा किया। इस दौरान चाइल्ड वेलफेयर कमेटी (सी डब्ल्यू सी) की चेयरपर्सन कुसुमलता, सदस्य संदीप, डीसीपीयू और एमडीडी स्टाफ भी उपस्थित रहा।
गणेश कुमार ने बच्चों को बाल अधिकार, पॉक्सो एक्ट और चाइल्ड हेल्पलाइन के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
इस अवसर पर सुमन राणा और गणेश कुमार ने कहा कि बच्चों का बचपन और उनका भविष्य सुरक्षित करना हम सभी की जिम्मेदारी है। आयोग की ओर से हर संभव सहयोग दिया जाएगा, ताकि जिले को जल्द ही बाल विवाह मुक्त बनाया जा सके।