अंबाला। हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने कहा कि हिन्द की चादर, नौंवी पातशाही श्री गुरू तेग बहादुर जी ने धर्म, मानवता और सत्य की रक्षा के लिए अपना सर्वाेच्च बलिदान दिया, जो संपूर्ण मानवजाति के लिए अनुकरणीय है। उन्होंने कहा कि गुरू साहिब का शहीदी दिवस ऐसा पवित्र अवसर है, जब समाज का हर वर्ग अपने घरों से बाहर निकलकर हृदय से श्रद्धांजलि अर्पित करना चाहता है।
मीडिया कर्मियो से बातचीत करते हुए विज ने बताया कि आगामी 25 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कुरूक्षेत्र में होने वाले राज्यस्तरीय समागम में शामिल होंगे। इस अवसर को भव्य रूप देने हेतु हरियाणा सरकार द्वारा चार नगर कीर्तन यात्राएं प्रारंभ की गई हैं, जो 24 नवंबर को कुरूक्षेत्र में एकत्रित होंगी। इसी श्रृंखला में अंबाला से निकलने वाली यात्रा आज संचालित है, जिसमें वह स्वयं भी शामिल हैं। मंत्री अनिल विज ने कहा कि अंबाला की जनता आज अभूतपूर्व उत्साह के साथ यात्रा का स्वागत कर रही है। जगह-जगह श्रद्धालुओं द्वारा फूल-वर्षा, सेवा-जलपान और निष्ठापूर्ण स्वागत किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लोगों की अपार आस्था इस बात का प्रतीक है कि गुरू तेग बहादुर जी का संदेश आज भी हर हृदय में जीवित है, और समाज को एकता, त्याग तथा धार्मिक स्वतंत्रता की राह दिखा रहा है।
इस अवसर पर एसडीएम विनेश कुमार, नगर परिषद अध्यक्ष स्वर्ण कौर, हरियाणा सिक्ख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य रूपिन्द्र सिंह, सदस्य सरदार गुरतेज सिंह, सुखदेव सिंह नन्यौला, मार्किट कमेटी के चेयरमैन बलविन्द्र सिंह शाहपुर, गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के पूर्व उप प्रधान सुदर्शन सहगल, बी.एस. बिन्द्रा, पूर्व सदस्य हरपाल सिंह कम्बोज, टी.पी. सिंह, प्रधानाचार्य के.पी. सिंह, जसमेर सिंह, सरपंच सुखविन्द्र सिंह, संजीव सोनी, सुभाष शर्मा, रणधीर सिंह पंजोखरा, अजय बवेजा, विकास बहगल, रवि बुद्धिराजा, हर्ष बिन्द्रा, प्रवेश शर्मा, जसबीर जस्सी, गुरूद्वारा पंजोखरा साहिब के मैनेजर अमरेन्द्र सिंह के साथ-साथ सिख समाज के अनेक प्रतिनिधि, सिख संगत व गणमान्य लोग मौजूद रहे।
