हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी ने मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीएसटी में ऐतिहासिक सुधार कर अपना वादा निभाया है। उन्होंने कहा कि अब आम आदमी के दैनिक उपयोग की वस्तुओं पर कर कम कर उन्हें आर्थिक राहत दी गई है। मोदी सरकार का यह कदम जीवन को सरल बनाने वाला है और आम नागरिक की जरूरतों का ध्यान रखते हुए लिया गया है।
बेदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि काउंसिल में समर्थन करने वाले कांग्रेस नेता बाहर आकर विरोध करते हैं। कांग्रेस के समय टैक्स संरचना शोषणकारी थी, जबकि मोदी सरकार ने इसे सरल कर दिया है। उन्होंने कहा कि जीएसटी सुधार का उद्देश्य किसी चुनाव या दबाव से नहीं, बल्कि जनता और व्यापारियों की सुविधा से जुड़ा है।
मंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने वैट के माध्यम से गरीबों और व्यापारियों पर अतिरिक्त बोझ डाला, जबकि भाजपा सरकार ने कर दर घटाकर स्वास्थ्य, शिक्षा, बीमा और उपभोग वस्तुओं पर राहत दी है। उन्होंने कहा कि यह कदम देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करेगा और खरीद शक्ति बढ़ाएगा। साथ ही, ऑटोमोबाइल, नवीकरणीय ऊर्जा, निर्माण क्षेत्र और बीमा जैसे क्षेत्रों को भी कर छूट देकर विकास को गति दी जा रही है।
लाडो लक्ष्मी योजना पर बोलते हुए बेदी ने कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए पोर्टल सरल बनाया गया है और पात्र महिलाएं आवेदन कर सकेंगी। उन्होंने विपक्ष पर भी हमला करते हुए कहा कि लोकतंत्र में हर किसी को अपनी बात रखने का अधिकार है, लेकिन जनता उसी का समर्थन करती है जो उसकी भलाई करे।
बेदी ने अंत में कहा कि मोदी सरकार का लक्ष्य सिर्फ राजस्व संग्रह नहीं, बल्कि देश के हर नागरिक की जीवन गुणवत्ता सुधारना है। जीएसटी सुधार से आम लोगों को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा और आर्थिक समृद्धि की दिशा में नया अध्याय शुरू होगा।