जय भारत ड्रामेटिक क्लब, अशोक नगर में रामलीला आयोजन को लेकर बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता सरपरस्त कामरेड पुष्पेंद्र शर्मा, ओमप्रकाश नागपाल ने की जिसमे कमेटी के सदस्यों का चुनाव सम्पन्न हुआ प्रधान सुखविंदर सिंह (हैप्पी),उपप्रधान सोनू पंडित,राजेश,जसवंत नागपाल,खजांची अमरजीत गाबा, निर्देशक जेपी धीमान, परवीन कपूर,सचिव हरीश नागपाल, कपिल शर्मा,सचिन कपूर, वीरेंद्र तनेजा,प्रिंस नागपाल, शिवम नागपाल, प्रिंस खन्ना, प्रेम पसरिचा, देव चावला, पंकज शर्मा, हर्ष चूघ, अंश पसरिचा, रिंकू सचदेवा, राजीव शर्मा, अनिल कपूर (नीलू), सुभाष धवन, सुभाष मेहता, आशीष अरोडा तथा कंवलजीत सिंह   को बनाया गया।
गौरतलब है की जय भारत ड्रामेटिक क्लब, अशोक नगर अपने 51वें वार्षिक मंचन समारोह का आयोजन भव्य स्तर पर करने जा रहा है। यह आयोजन दिनांक 22-9-2025 से 3-10-2025 तक, अशोक नगर पार्क, तहसील कैंप में शाम 8 बजे से आयोजित किया जाएगा।
इस अवसर पर क्लब द्वारा समाज को समर्पित विविध सामाजिक, रामायण पर आधारित रामलीला का मंचन किया जाएगा। कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों के साथ-साथ प्रदेश के ख्यातिप्राप्त रंगकर्मी भी अपनी प्रस्तुतियाँ देंगे। यह आयोजन नगर की सांस्कृतिक पहचान को और भी सशक्त बनाएगा।
आयजन समिति ने कहा की जय भारत ड्रामेटिक क्लब पिछले पाँच दशकों से रंगमंच की सेवा में संलग्न है और यह आयोजन हमारी निरंतरता और प्रतिबद्धता का प्रतीक है। हम सभी नगरवासियों, रंगमंच प्रेमियों एवं मीडिया प्रतिनिधियों से सादर अनुरोध करते हैं कि वे आयोजन में पधारकर कलाकारों का उत्साहवर्धन करें।