गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक अंबाला शहर के मैकेनिकल विभाग द्वारा इंजीनियर दिवस के अवसर पर मैकेनिकल इंजीनियरिंग पाँचवें सेमेस्टर के विद्यार्थियों के लिए क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत में भारतरत्न सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया को याद किया गया और विद्यार्थियों को उनके जीवन एवं योगदान के बारे में अवगत कराया गया। कुल 120 विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह के साथ प्रतियोगिता में भाग लिया और अपने ज्ञान का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर शशि, गंगा, रोहिणी और साक्षी का समूह रहा, जबकि द्वितीय स्थान पर परमजीत, रचना, शान और शुभम रहे। संस्थान के प्रधानाचार्य डॉ. आदिश बिंदल ने इस अवसर पर विद्यार्थियों को प्रेरणादायक शब्दों के साथ आशीर्वाद दिया और विजेताओं को शुभकामनाएँ दीं। मैकेनिकल विभागाध्यक्ष एवं अध्यक्ष मेजर जगजीत सिंह नारंग ने सभी विजेताओं और प्रतिभागियों को बधाई दी।इस अवसर पर रामनिवास, हरजीत चावला, सौरभ प्रसाद और किरण भी उपस्थित रहे।