राजकीय महिला महाविद्यालय अंबाला शहर के एन एस एस यूनिट व महत्वपूर्ण दिवस समिति के वॉलंटियर्स ने प्राचार्य डॉ देस राज बाजवा के दिशा निर्देश में विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस पर वृद् आश्रम , अंबाला शहर में जा कर बुजुर्गों के साथ समय बिताया व वरिष्ठ नागरिक दिवस मनाया। इस अवसर पर बच्चो ने बुजुर्गो के साथ समय बिताया और उनके जीवन के अनुभवों  से प्रेरणा लेकर अपने जीवन को बेहतर बनाने का संकल्प लिया । बुजुर्ग समाज का एक अहम् हिस्सा है और जो समाज अपने बुजुर्गो का सम्मान करता हैं वही विकसित होता है । इस अवसर पर श्री महेश जोशी, महा सचिव, भारतीय रेडक्रास समिति, हरियाणा राज्य,शाखा चंडीगढ़ द्वारा हमारी सभ्यता में वरिष्ठ व्यक्तियों के अहम योगदान को रेखांकित करते हुए हमारी संस्कृति के प्रति सजग किया। इस मौके पर महेश जोशी ने महाविद्यालय के स्टाफ डॉ कविता नरवाल, डॉ शिवाली शर्मा और ममता को सरोपा एव पुष्प दे कर सम्मानित किया । यह कार्यक्रम एन एस एस प्रभारी डॉ कविता नरवाल और इंपोर्टेंट डे सेलिब्रेशन इंचार्ज डॉ शिवाली शर्मा के मार्गदर्शन के द्वारा संपूर्ण किया गया ।