रेवाड़ी। हरियाणा गौ सेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में सरकार और हरियाणा गौ सेवा आयोग गौवंश के सरंक्षण एवं सवंर्धन के लिए कृतसंकल्प है। कोई भी गौवंश सडक़ पर न घूमे इसके लिए सरकार व आयोग की ओर से व्यापक स्तर पर प्रयास करते हुए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। वहीं हम सभी का यही प्रयास होना चाहिए कि सडक़ों पर गौवंश न दिखाई दें। गौ सेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग गुरुवार को रेवाड़ी पहुंचे और जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ लघु सचिवालय सभागार में बैठक करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। रेवाड़ी जिला में पहुंचने पर डीसी अभिषेक मीणा ने चेयरमैन का स्वागत किया। आयोग के चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग ने कहा कि जिला की सडक़ों पर कोई गौवंश नहीं दिखना चाहिए। सडक़ पर घूम रहे गौवंश को गौशालाओं में पहुंचाएं। अगर कोई पशु घायल है या उसके पुनर्वास की जरूरत है तो इसके लिए 1962 हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करें, ताकि गौवंश को आवश्यक सहायता उपलब्ध करवाई जा सके। उन्होंने बेसहारा गौवंश की टैगिंग, टीकाकरण, अनुदान प्राप्ति, दो रुपए प्रति यूनिट की रियायती बिजली सुविधा तथा विभिन्न पोर्टल योजनाओं में समय पर आवेदन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने गौवंश से प्राप्त उत्पादों की मार्केटिंग को बढ़ावा देने के लिए भी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गौशालाओं को ई-रिक्शा प्रदान करने की सभी प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है, जल्द ही जरूरत के अनुसार सभी गौशालाओं में ई-रिक्शा उपलब्ध करवा दिए जाएंगे। गौशालाओं के लिए रजिस्ट्री खर्चा जीरो कर दिया गया है और प्रॉपर्टी टैक्स से गौशालाओं को मुक्त किया गया है। चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग ने कहा कि दूसरे प्रदेशों से आने वाले गौवंशों को रोकने के लिए जिला प्रशासन सख्त कदम उठाए। पुलिस विभाग पूरी सख्ती के साथ बाहर से आने वाले गौवंशों को रोकने की दिशा में कार्य करें। दूसरे राज्यों से आने वाले गौवंशों के वाहन की पूरी तरह से जांच पड़ताल कर ही जिला की सीमा में प्रवेश दिया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि काउ टास्क फोर्स की बैठक प्रत्येक माह सुनिश्चित की जाए और उसकी कार्यवाही गौ सेवा आयोग को भिजवाई जाए। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों से गौशालाओं की व्यवस्थाओं और उनमें बेसहारा गौवंश पुनर्वास अभियान की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही गौ सेवा आयोग की योजनाओं के बारे में भी विस्तार से अवगत करवाते हुए उनकी अनुपालना सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। जिला के गांव कारौली में प्रस्तावित है गौ-अभ्यारण केंद्र : आयोग के चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा सभी जिलों में गौ-अभ्यारण केंद्र बनाने को लेकर कदम उठाए जा रहे हैं, जहां गौवंश के रहने के लिए पर्याप्त जगह हो। इसी के तहत रेवाड़ी जिला के गांव कारौली की पंचायत की जमीन पर करीब 62 एकड़ में गौ-अभ्यारण केंद्र बनाया जाना प्रस्तावित है। इस दिशा में तेजी से कार्य चल रहा है। इसके बनने से रेवाड़ी जिला के काफी संख्या में खुले में घूम रहे गौवंश को इनमें रखा जा सकेगा। इस अवसर पर गौशाला आयोग के वाइस चेयरमैन पूर्ण यादव, पशुपालन विभाग के उप-निदेशक नसीब सिंह, डीडीपीओ एच.पी. बंसल, नगर परिषद के कार्यकारी अभियंता अंकित कुमार सहित अन्य अधिकारी और गौशालाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे।