सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस की एक कंपनी तैनात

घग्गर के जल स्तर के दृष्टिगत पुलिस विभाग की टीम निरंतर कार्य कर रही है। कैथल-पटियाला रोड स्थित घग्गर टटियाणा गेज के नजदीक ब्रह्म शक्ति आश्रम में स्थापित पुलिस फ्लड वार्निंग स्टेशन दिन-रात सूचनाओं का आदान प्रदान कर रहा है। इस स्टेशन पर दो कर्मचारियों (मुख्य सिपाही विजय सिंह व कुलविंदर सिंह )की ड्यूटी लगाई गई है, जो शिफ्ट वाइज कार्य कर रहे हैं। घंटे-घंटे के रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भिजवाई जा रही है। यह केंद्र पटियाला, समाना, झांसा, जनसूई हैड से सीधा संपर्क बनाया हुआ है, ताकि पिछले क्षेत्रों की सूचनाएं प्राप्त होती रहे। डीएसपी कुलदीप बेनीवाल ने बताया कि गुहला-चीका क्षेत्र में घग्गर से लगते क्षेत्रों पर पुलिस पैनी नजर बनाए हुए हैं।


पुलिस विभाग द्वारा विभिन्न स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित किए हुए हैं। वर्तमान स्थिति के दृष्टिगत एक कंपनी तैनात की गई हैं, जिसमें 70 जवान शामिल हैं। इसकी अगुवाई इंस्पेक्टर राजपाल व साहिल कर रहे हैं। वहीं एसएचओ और तीन चौंकी इंचार्जों की टीम भी क्षेत्र में निरंतर पेट्रोलिंग कर रही हैं। डीएसपी ने कहा कि कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया के माध्यम से अफवाह न फैलाएं। यदि कोई मामला संज्ञान में आएगा तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।