जिला अम्बाला में नशा मुक्त अभियान के अंतर्गत युवाओं को खेलों से जोड़ने एवं समाज को नशा मुक्त बनाने की दिशा में अंबाला पुलिस द्वारा एक और सशक्त पहल की जा रही है। उच्च अधिकारियों द्वारा चलाए जा रहे आॅपरेशन मैदान के तहत अम्बाला पुलिस द्वारा प्रथम चेस चैंपियनशिप का आयोजन करवाया जा रहा है। यह चैंपियनशिप दिनांक 13 एवं 14 सितंबर 2025 को प्रात: 10:00 बजे से पुलिस डीएवी पब्लिक स्कूल अम्बाला शहर में आयोजित की जाएगी। इस अवसर पर मुख्यातिथि पुलिस महानिरीक्षक अंबाला मंडल पंकज नैन होंगे एवं वशिष्ठ अतिथि पुलिस अधीक्षक अम्बाला अजीत सिंह शेखावत रहेंगे।
इस प्रतियोगिता में निम्नलिखित श्रेणियों में मुकाबले आयोजित किए जाएंगे:
अंडर-13 वर्ग
अंडर-17 वर्ग
ओपन मिक्स्ड वर्ग (सभी आयु वर्गों के लिए)
विशेष बात: प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए कोई भी शुल्क नहीं है — यह पूरी तरह नि:शुल्क होगी।
प्रतिभागियों को प्रोत्साहन स्वरूप पुरस्कार एवं प्रमाणपत्र प्रदान किए जाएंगे।
पंजीकरण एवं संपर्क:
अधिक जानकारी के लिए इच्छुक प्रतिभागी व अभिभावक एसआई अजय कुमार 7015603505 ओर एएसआई
रंदीप  (89506-99789) से व्हाट्सएप के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं।
पंजीकरण हेतु गूगल फॉर्म का लिंक भी प्रतिभागियों को भेजा जाएगा। अंबाला पुलिस सभी विद्यालयों, अभिभावकों एवं युवाओं से आह्वान करती है कि वे इस प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर भाग लें और अंबाला को नशा मुक्त बनाने की इस मुहिम में अपना योगदान दें।