राज्य की रेड क्रॉस शाखा के निदेर्शानुसार जिला रेड क्रॉस सोसायटी अंबाला की ओर से सरकारी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शाहपुर के प्रांगण में प्रधानाचार्य ऊषा देवी की देखरेख में रेड क्रॉस सोसायटी की प्रशिक्षिका सुनैना गुप्ता द्वारा प्राथमिक चिकित्सा का प्रशिक्षण दिया गया। विद्यार्थियों को प्राथमिक चिकित्सा का महत्व बताते हुए अपने वक्तव में बताया कि स्कूलों में बच्चों के लिए प्राथमिक चिकित्सा का बहुत महत्व है क्योंकि यह उन्हें आपातकालीन स्थितियों से निपटने के लिए आवश्यक कौशल सिखाता है, चोटों को बिगड़ने से बचाता है और स्कूल में सुरक्षा व जागरूकता की संस्कृति को बढ़ावा देता है। प्राथमिक चिकित्सा के मुख्य उद्देश्यों को अक्सर प्राथमिक चिकित्सा के तीन ‘पी’ के रूप में संक्षेपित किया जाता है, जीवन की रक्षा, बिगड़ने से बचाव और स्वास्थ्य लाभ को बढ़ावा देना।प्रशिक्षण के दौरान सीपीआर, घाव और रक्तस्राव के लिए प्राथमिक उपचार, जलन, हीट स्ट्रोक, बिजली का झटका, दौरा, बेहोशी, अस्थिभंग, डंक और काटने, घायलों का परिवहन, सड़क सुरक्षा, आरामदायक अवस्था आदि विषयों की जानकारी दी गई ’ साथ ही, भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय युवा पुरस्कार से सम्मानित सुनैना ने बताया कि सी.पी.आर. एक आपातकालीन प्रक्रिया है जिसका उपयोग किसी व्यक्ति के जीवन को बचाने के लिए किया जाता है। प्राथमिक सहायता किसी भी आपात स्थिति में पेशेवर चिकित्सा सहायता आने तक महत्वपूर्ण होती है, क्योंकि यह दुर्घटनाओं के बाद स्थिति को बिगड़ने से रोकती है और ठीक होने की प्रक्रिया को तेज करती है। कार्यक्रम में कुल 240 प्रतिभागियों ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित की ’ मौके पर अध्यापक पूनम, सुभाष, नेहा, शिवजीत, सुषमा, कंचन और मनीष आदि उपस्थित रहे।