जननायक जनता पार्टी पंचकूला के वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष ओ पी सिहाग के नेतृत्व में पिछले दिनों पंचकूला जिले में हुई भारी बरसात एवं बाढ़ से हुए नुकसान की भरपाई करने तथा सरकार से उचित मुआवजा दिलाने बारे उपायुक्त पंचकूला सतपाल शर्मा को ज्ञापन सौंपा। उल्लेखनीय है कि पंचकूला सहित पूरे प्रदेश एवं पड़ोसी राज्यों में हुई भारी बरसात एवं बाढ़ के कारण भारी जान माल का नुकसान हुआ है । उपायुक्त पंचकूला को ज्ञापन सौंपते हुए जजपा जिला अध्यक्ष सिहाग ने बताया कि भारी बारिश तथा बाढ़ के कारण पंचकूला जिले के मोरनी ब्लॉक , रायपुररानी ब्लाक ,बरवाला ब्लॉक ,कालका एवं पंचकूला शहर के निचले इलाक़ों में फसलों, गरीब लोगों के मकानों , दूकानों/प्रतिष्ठानों को भारी नुकसान पहुंचा है। इसके अलावा नदियों/नालों पर बने पुल टूटने से तथा सडकों के क्षतिग्रस्त होने से भी काफी नुकसान हुआ है एवं आम जनता को बहुत ही कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि मोरनी खंड के अधीन गांव डगराणा ,खरोग , धारली पंचायत एवं कूदाना पंचायत के कई गांवों में घरों को भारी नुकसान पहुंचा है तथा किसानो की फसले भी खराब हुई है।