हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान के तहत नगर परिषद और नगर पालिकाओं की टीमें आमजन को स्वच्छता व पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक कर रही है। साथ ही टीमों द्वारा रिहायशी क्षेत्रों, बाजारों, सार्वजनिक स्थानों और पार्कों की नियमित सफाई, डोर टू डोर कूड़ा-कचरा उठाने, साथ ही गीले और सूखे कचरे का अलग-अलग संग्रह, डस्टबिन और कूड़ेदान की व्यवस्था, नालों-नालियों की सफाई, पॉलिथीन का उपयोग न करने, खुले में कचरा फेंकने पर रोकथाम और लोगों को जागरूक करने के लिए प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है।
स्वच्छता व पर्यावरण संरक्षण के लिए किया जागरूक
