जिला रोजगार अधिकारी ममता कुमारी ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा सेवा पखवाड़ा चलाया जा रहा है। इसके तहत युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता विभाग के निर्देशानुसार जिला रोजगार कार्यालय कैथल द्वारा  19   सितंबर को प्रात: 10 बजे राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कैथल में रोजगार सहायता शिविर एवं प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में रोजगार विभाग की विभिन्न योजनाओं जैसे सक्षम युवा योजना व सामान्य बेरोजगारी भत्ता योजना बारे पंजीकरण व मार्गदर्शन दिया जाएगा।