विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-03 नारायणगढ़ की निर्वाचन पंजीयन अधिकारी एवं एसडीएम शिवजीत भारती ने शुक्रवार को सुपरवाइजरों (चुनाव) की बैठक लेकर मतदाता सूची से सम्बंधित जरूरी दिशा-निर्देश दिये। बैठक में एसडीएम ने कहा कि सभी सुपरवाइजर अपने-अपने क्षेत्र के बीएलओ से बैठक करें और उनके व्हाट्सएप ग्रुप बनाएं, ताकि सूचनाओं का आदान-प्रदान सहजता से हो सके। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिन मतदाताओं की आयु 100 वर्ष हो चुकी है, उनकी विशेष रूप से वैरिफिकेशन की जाए। जिन मतदाताओं की मृत्यु हो चुकी है या जो स्थाई तौर पर अन्यत्र शिफ्ट हो गए हैं, उनके नाम मतदाता सूची से हटाए जाएं। यदि किसी मतदाता का नाम गलत दर्ज है या सूची में कोई अन्य त्रुटि है, तो उसे भी तत्काल ठीक किया जाए। एसडीएम ने कहा कि साफ-सुथरी और त्रुटिरहित मतदाता सूची तैयार करना ही सभी की प्राथमिकता होनी चाहिए। इस कार्य में सरपंचों और नम्बरदारों का सहयोग भी लिया जाए तथा उन्हें भी ग्रुप में जोड़ा जाए। उन्होंने कहा कि भविष्य में चुनाव आयोग से जो भी दिशा-निर्देश प्राप्त होंगे, उनकी जानकारी सभी सुपरवाइजरों को समय-समय पर उपलब्ध कराई जाएगी। इस अवसर पर सुपरवाइजरों के साथ स्टैनो नवीन सैनी, चुनाव कार्यालय से सरताज और नीलम भी उपस्थित रहे।
निर्वाचन पंजीयन अधिकारी एवं एसडीएम शिवजीत भारती ने सुपरवाइजरों की बुलाई बैठक
