गांव मखंड में घर में घुस कर बुजुर्ग महिला के साथ मारपीट करने पर उचाना थाना पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। गांव मखंड निवासी मनदीप ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी 80 वर्षीय बुआ उनके घर आई हुई थी। दोपहर को गांव उदयपुर निवासी अनिल उनके घर में घुस आया और उसकी बुआ के साथ मारपीट की। बचाव में शोर मचाए जाने पर आरोपित धमकी देता हुआ फरार हो गया। उचाना थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर अनिल के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।