जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी डॉ विजय लक्ष्मी ने बताया कि निपुण भारत मिशन के तहत जिला के 370 राजकीय प्राथमिक स्कूलों में कक्षा दो व तीन का शैक्षिक आंकलन किया गया। इसमें हिंदी विषय में 7925 विद्यार्थियों का गणित विषय में 8063 विद्यार्थियों का मूल्यांकन हुआ। उन्होंने स्वयं व अन्य अधिकारियों ने विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण किया। डॉ विजय लक्ष्मी ने शिक्षकों को निर्देश दिए कि ईमानदारी से मूल्यांकन ड्यूटी निभाएं।
370 राजकीय प्राथमिक स्कूलों में हुआ शैक्षिक आंकलन
