हरियाणा के पलवल जिले के मानपुर गांव में गाड़ी खड़ी करने को लेकर हुए मामूली विवाद ने गुरुवार को खूनी संघर्ष का रूप ले लिया। आरोप है कि एक पक्ष के दर्जनभर लोग लाठी-डंडे, कुल्हाड़ी और फरसा लेकर दूसरे पक्ष के घर में घुस गए और हमला कर दिया। घटना में एक गर्भवती महिला सहित सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया और पीड़ित पक्ष की शिकायत पर नौ नामजद सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गाड़ी खड़ी करने को लेकर हुआ विवाद, पड़ोसी ने घर में घुसकर किया हमला
