डीसी प्रीति ने कहा कि हरियाणा सरकार ने अत्यधिक बारिश से हुए नुकसान की भरपाई के लिए ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल खोल दिया है। किसान इस पोर्टल पर आगामी 15 सितंबर तक अपनी फसल खराबे की पूरी जानकारी अपलोड कर सकते हैं। किसान स्वयं, सीएससी सेंटर के माध्यम फसल खराबे की रिपोर्ट दर्ज कर सकेंगे। दर्ज रिपोर्ट का राजस्व विभाग द्वारा भौतिक सत्यापन किया जाएगा।