लाला जगत नारायण जी की 44वीं पुण्यतिथि पर कैथल में रक्तदान शिविर

डीसी प्रीति ने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है, क्योंकि इससे किसी की जिंदगी बचाई जा सकती है। हमें स्वयं रक्तदान करने के साथ-साथ अन्य लोगों को भी इसके प्रति प्रेरित करना चाहिए। रक्तदान की इस मुहिम को जन जन पहुंचाना चाहिए।
डीसी प्रीति मंगलवार को अमर शहीद लाला जगत नारायण जी की 44वीं पुण्यतिथि के अवसर पर कैथल  आईजी कॉलेज में आयोजित रक्तदान शिविर में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहीं थीं। इस अवसर पर 108 रक्तदाताओं ने स्वेच्छा से रक्तदान किया।