डीसी अभिषेक मीणा ने कहा कि आमजन की समस्याओं के निवारण के लिए चलाए जा रहे समाधान शिविर में प्राप्त शिकायतों का अधिकारी तत्परता से समाधान सुनिश्चित करते हुए निदान करें। कोई भी शिकायत लंबित नहीं रखें, शीघ्र कार्यवाही करते हुए शिकायतों का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। डीसी अभिषेक मीणा गुरुवार को लघु सचिवालय सभागार में आयोजित समाधान शिविर के दौरान आमजन की शिकायतों की सुनवाई कर रहे थे।