अंबाला। पुलिस डीएवी पब्लिक स्कूल अंबाला में पुलिस महानिरीक्षक, अंबाला रेंज के सहयोग से सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के अंतर्गत अंतर-जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता 2025-26 का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में अंबाला, कुरूक्षेत्र और कैथल जिले के टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में ट्रैफिक नियमों की जानकारी, यातायात संकेतों की पहचान, सड़क पर सावधानी, वाहन संचालन के दौरान सुरक्षा उपाय तथा जिम्मेदार नागरिकता जैसे विषयों पर विद्यार्थियों से प्रश्न पूछे गए। इस प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में डीएवी महाविद्यालय की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर डॉ आर एस परमार ने बीए तृतीय वर्ष के छात्र अतिशय, बीए तृतीय वर्ष के छात्र सतीश कुमार और बीएससी द्वितीय वर्ष की छात्रा प्रतिष्ठा को इस उपलब्धि पर बधाई दी। रोड सेफ्टी क्लब के नोडल आॅफिसर डॉ दर्शन लाल, डॉ शालू गुप्ता और डॉ गरिमा सुमरान विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
अंतर-जिला सड़क सुरक्षा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में डीएवी महाविद्यालय की टीम प्रथम
