वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हरबीर महल ने कहा कि पिछले दिनों वह चंडीगढ़ से अंबाला आ रहे थे ओर जब जीरकपुर पहुंचे तो उनके पीछे पहले से ही एक बुलेट पर सवार दो युवक चल रहे थे, जैसे ही मेरी गाड़ी जीरकपुर के समीप पहुंची तो बुलेट सवार युवकों ने मेरी गाड़ी को रूकवाया ओर मुझे जान से मारने की धमकी थी। हरबीर महल ने कहा कि दोनों युवकों ने कहा कि अगर   तुमने गुरमान सिंह, परवीर उर्फ पीरू ओर दलबीर उर्फ दल्ली के खिलाफ कोर्ट में गवाई दी तो तेरा भी वही हाल करेगें जो तेरे बाप का हुआ था, जिसके बाद मुझे ओर मेरे परिवार को इन लोगों से जान का खतरा है। मेरी आपसे प्रार्थना है कि मुझे ओर मेरे परिवार के सदस्यों को सुरक्षा मुहैया कराई जाए  ओर   मेरी शिकायत पर कार्रवाई की जाए। वही हरबीर महल ने बताया कि जीरकपुर पुलिस को भी शिकायत देने की तैयारी कर ली गई है।
क्या है पूरा मामला
कांग्रेसी नेता हरबीर महल ने अंबाला नग्गल पुलिस को दी शिकायत में कहा कि मेरे पिता हरविलास सिंह आढ़त का काम करते थे ओर 19 अक्टूबर को 2024 को शाम के समय गोलियां मार कर हत्या कर दी थी। जिसका केस कुरुक्षेत्र कोर्ट में चल रहा है। जिसमें मेरी गवाही चल रही है ओर 27 अगस्त 2025 को फिर गवाही होनी है। लेकिन इससे पहले मुझे बुलेट सवार युवकों द्वारा गवाही ना दिए जाने की धमकी दी गई है यह भी बोला है कि अगर गवाही दी तो तेरा हाल भी तेरे बाप जैसा किया जाएगा।