सीएम फ्लाइंग की टीम ने रेवाड़ी के जसवंत नगर में एक जगह छापेमारी की।
सूचना मिली थी कि यहां मिलावटी मावा और पनीर से मिठाई बनाई जाती हैं।
मंगलवार को देर रात 9 बजे से आधी रात तक यह छापेमारी हुई। विश्वस्त सूत्रों के अनुसार स्थानीय नारनौल रोड़ स्थित जसवंत नगर में जयराम स्वीट्स के पास राकेश कार्पोरेशन का एक गोदाम है, जहां से पनीर और मावा के नमूने लिए गए। बता दें कि नूंह से रेवाड़ी रेवाड़ी में पनीर और मावा की आपूर्ति देने एक वाहन आया था। उसमें से 500 किलो और गोदाम से 600 किलो पनीर, मावा और स्प्रेड के नमूने लिए गए हैं। खाद्य सुरक्षा अधिकारी की मौजूदगी में यह छापेमारी और नमूने लेने के बाद उनको मौके पर ही सीलबंद कर जांच के लिए प्रयोगशाला भिजवा दिया गया है। उधर सीएम फ्लाइंग की टीम ने भी इस कार्यवाही को लेकर अपनी रिपोर्ट तैयार कर मुख्यमंत्री कार्यालय को भिजवा दी है। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।
पनीर के गोदाम पर सीएम फ्लाइंग की रेड1100 किलोग्राम पनीर तथा फेट स्प्रेड के लिए गए नमूने
