गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक अंबाला शहर में आज सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। इस अभियान में संस्थान के प्राचार्य   डॉ. अदीश बिंदल के मार्गदर्शन में स्टाफ सदस्यों,एवं विद्यार्थियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। अभियान के दौरान पूरे संस्थान में व्यापक स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। स्टाफ और विद्यार्थियों ने मिलकर पूरे परिसर की सफाई की और स्वच्छ वातावरण बनाए रखने का संकल्प लिया। प्राचार्य डॉ. अदीश बिंदल ने कहा कि स्वच्छता केवल बाहरी दिखावे तक सीमित नहीं है, बल्कि यह हमारे विचारों और जीवनशैली का प्रतिबिंब है। जब संस्थान स्वच्छ और सुंदर होगा तो विद्यार्थियों का मन भी पढ़ाई और सकारात्मक गतिविधियों की ओर केंद्रित होगा। प्रधानाचार्य ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने के लिए निरंतर प्रयास आवश्यक हैं। कार्यक्रम में सभी विभागों के अध्यापकगण एवं विद्यार्थी उत्साहपूर्वक शामिल हुए और स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत का संदेश दिया। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष मेजर जगजीत सिंह नारंग, नीरज कुमार ,डॉ सुनीता रानी, प्रीतपाल कौर, संजीव कुमार, दीपचंद राणा, प्रमोद कुमार , सतीश कुमार व भारी संख्या में स्टाफ व विद्यार्थी मौजूद रहे।