हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान के तहत जिले के शहरी क्षेत्रों में नियमित सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। नगर परिषद सिरसा व डबवाली तथा नगरपालिका ऐलनाबाद, कालांवाली और रानियां में बाजारों, कॉलोनियों और वार्डों की सफाई प्रतिदिन की जा रही है। डोर-टू-डोर कचरा संग्रह, पानी निकासी और कचरा प्लांट में निस्तारण की व्यवस्था को और बेहतर बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसके अलावा नगर परिषद व नगर पालिकाओं की टीमें बाजारों में डोर-टू-डोर जाकर लोगों को गीला व सूखा कचरा अलग रखने, डस्टबिन का उपयोग करने और खुले में कचरा न फेंकने के लिए जागरूक कर रही हैं। अतिरिक्त उपायुक्त वीरेंद्र सहरावत ने नागरिकों से अपील की कि वे प्रतिबंधित पॉलिथीन का प्रयोग न करें और खुले में कचरा न फैलाएं। सभी दुकानदार और आमजन घरों व दुकानों के बाहर अतिक्रमण न करें तथा कचरा केवल नगर परिषद/नगर पालिका के वाहनों में ही डालें।