हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान के तहत रेवाड़ी शहरी क्षेत्र में जन आंदोलन के साथ कार्य करते हुए रेवाड़ी का सौंदर्यकरण व सुधारीकरण किया जा रहा है। म्हारा रेवाड़ी-स्वच्छ रेवाड़ी मुहिम के तहत डीसी अभिषेक मीणा के निर्देशानुसार व जिला नगर आयुक्त ब्रह्म प्रकाश के मार्गदर्शन में जिला में अनेक जागरूकता गतिविधियां आयोजित कर आमजन की भागीदारी सुनिश्चित करते हुए सफाई अभियान को बढ़ावा दिया जा रहा है। यदि कोई नागरिक कूड़ा इधर उधर सड़कों पर फेंकता दिखाई देता है, उस पर पूरी निगरानी रखते हुए कार्यवाही की जा रही है और उनको सफाई के प्रति जागरूक किया जा रहा है। जिला में शहर को स्वच्छ बनाने की दिशा में सुधार के लिए अतिक्रमण भी हटवाया जा रहा है। साथ ही कूड़ा कर्कट इधर – उधर फेंकने और पॉलिथीन का उपयोग करने वालों के चालान भी किए जा रहे हैं।