डीसी अभिषेक मीणा के निर्देशानुसार 11 सप्ताह तक चलने वाले विशेष शहरी स्वच्छता अभियान में अधिक से अधिक जन-भागीदारी पर जोर देते हुए लोगों को सफाई के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इस अभियान के तहत जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता, स्वयंसेवी संगठनों, विद्यार्थियों, अधिकारी, कर्मचारियों और नागरिकों की सहभागिता के साथ शहरी क्षेत्र में साफ-सफाई कर रेवाड़ी को स्वच्छ बनाया जा रहा है।
रेवाड़ी से विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने शहरी स्वच्छता अभियान के तहत बुधवार को वार्ड नंबर 4 में म्हारा रेवाड़ी-स्वच्छ रेवाड़ी व आई लव रेवाड़ी मुहिम को सार्थक बनाने के लिए पौधारोपण किया। विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा कि स्वच्छता केवल व्यक्ति विशेष तक सीमित नहीं है, बल्कि यह हमारे घर, परिवार, गली, मोहल्ला सहित पूरे क्षेत्र में हर वर्ग को सुखद अहसास देने का सशक्त माध्यम है। उन्होंने कहा कि हर ओर जागरूकता की अलख जग चुकी है और अब म्हारा रेवाड़ी स्वच्छ रेवाड़ी के रूप में नजर आने लग रहा है।