(सतीश बंसल) शहर के वार्ड नंबर 10 में सीवर का पानी सडक़ों व गलियों और घरों में घुसने के 3 दिन बाद भी नहीं निकालने से रोषित भाई चारा गु्रप के सदस्य और समस्त वार्ड वासियों ने इक_े होकर कंगनपुर रोड पर 4 नंबर गली में धरना देते हुए रोष प्रकट किया। इस धरना प्रदर्शन में महिलाओं की भी बढ़चढक़र भागीदारी रही। धरने की सूचना पाकर पब्लिक हेल्थ विभाग के दो एसडीओ और जेई सहित काफी कर्मचारी भी मौके पर पहुंच गए और लोगों से बातचीत की। । तभी पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट के एसडीओ अजय ढाका और रूपराम ने लोगों को आश्वस्त किया कि हम आज अभी डिपार्टमेंट की सारी मशीनरी और कर्मचारी लगा कर आपके एरिया की सीवर की लाइन सुचारू रूप से चला देंगे और अगले तीन दिनों में आपके सभी हरिविष्णु, गणेश विहार कॉलोनी, भारत नगर, शिव नगर, भगत सिंह कालोनी, परशु राम नगर, अग्रसेन कॉलोनी और सतनाम चौक तक पानी की निकासी कर दी जाएगी। वार्डवासियों ने चेताया कि अगर आगामी रविवार तक इस एरिया के सीवर नहीं चले तो सोमवार को वार्डवासी एकत्रित होकर फिर से कोई ठोस कदम उठाएंगे। पब्लिक हेल्थ के अधिकारियों ने मौके पर ही ग्रैब मशीन, सुपर सकर मशीनें और पानी खाली करने के टैंकर और अपने कर्मचारी काम पर लगा दिए। त्वरित कारवाई पर सभी लोगों ने अधिकारियों का धन्यवाद किया। इस प्रदर्शन में सुरेंद्र शर्मा, राजेंद्र ढाका, रजनीश बंसल, दिवाकर पारीक, रोहतास चौहान, राज कुमार चन्दोरा, सज्जन भांभू, बनवारी लाल चन्दोरा, देवी लाल, सुरेश देवरथ, बृज मोहन बंसल, राज कुमार नेहरा, सुनील शर्मा, लेक्चरर वीरेंद्र शर्मा, अशोक नारंग, तेज पाल शर्मा, रवींद्र बिश्नोई, श्याम सुंदर बिश्नोई, पृथ्वी सिंह मेहरा, दरिया सिंह, सुनील जांगड़ा, सुरेश कुमार, बाबू लाल वालिया, दलीप, सुमन,
कृष्णा वर्मा, रेशमा, कविता, कमलेश, सरोज, सुनीता सहित काफी संख्या में महिलाएं, पुरुष व युवा मौजूद रहे।