नगर पालिका चिन्यालीसौड़़ के चुपल्या में गुलदार ने रात्रि को छानी में घुस कर 25 बकरियों को निवाला बना दिया,, जिससे लोगों में दहशत का माहौल है।

 सोमवार रात को वार्ड संख्या 2 ग्राम चुपल्या निवासी जबरू लाल पुत्र स्यामू के बकरी शाला में कल रात गुलदार घुस गया। इस घटना में गुलदार ने उनकी 18 बकरियों को मौके पर मार डाला।्और 7 बकरियों को उठा ले गया जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल है।बता दें कि जबरू लाल का मुख्य आजीविका का साधन बकरी पालन ही था, जिससे उन्हें भारी आर्थिक नुकसान हुआ है।

 सोमवार देर रात को गुलदार ने जबरू की 18 बकरियों को बकरीसाला में मार दिया और 7 बकरियों को उठा कर ले गया। वार्ड 2 की सभासद विश्वनाथ देवी ने बताया कि रात बहुत तेज बारिश हो रही थी, वह जब सुबह बकरियों को खोलने के लिए गए तो पता चला कि 18 बकरियां वही मरी पड़ी है और 7 बकरियां वहां नहीं थी, जिस पर गांव के लोग इकट्ठा हुए और उन्होंन ढूंढ की तो कुछ दूरी पर उन्हें 7 बकरियां मरी हुई मिली ।

घटना की जानकारी मिलते ही नगर पालिका अध्यक्ष मनोज कोहली, सामाजिक कार्यकर्ता सुमन बडोनी, मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार को सांत्वना दी। नगर पालिका अध्यक्ष मनोज कोहली ने तत्काल पीड़ित परिवार को 25 हजार देने की घोषणा की। मौके पर वन विभाग की टीम पहुंची जिसमें वन दरोगा राजकुमारी रुक्म सिंह व अबल सिंह ने घटना स्थल पर पहुंच कर जांच की रेंजर जगमोहन सिंह गंगाडी ने बताया कि पीड़ित परिवार को पांच हजार प्रति बकरी के हिसाब से 75 हजार प्रतिकर दिया जाएगा।